पलामू: पांडेय गिरोह के दो गुर्गे भारत पांडेय उर्फ भरत सिंह और दीपक साव की हत्या मामले में एसआईटी ने निशि पांडे और निशांत पांडेय को गिरफ्तार किया है।
गिरिडीहः दबंगों ने बंद करा दी पढ़ाई-लिखाई तो मास्टर साहब ने खेतों में लगा दी क्लासें
इन दोनों को रविवार रात पलामू के चैनपुर स्थित गरदा गांव में पांडेय गिरोह के दो गुर्गो की हत्या के मामले में पकड़ा गया है। एसआईटी ने पतरातू से निशी पांडेय और निशांत सिंह को गिरफ्तार किया। भरत और दीपक पर रामगढ़ में भी कई मामले दर्ज थे। माना जा रहा है कि कोयलांचल इलाके में वर्चस्व को लेकर गैंगवार में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
सुप्रीम कोर्ट का झारखंड बीजेपी को निर्देशः विपक्ष का नेता करे नामित ताकि हो सके सूचना आयुक्त का चयन
इससे पहले पतरातू के रहने वाले भरत पांडेय के पिता प्रदीप पांडेय ने निशी पांडेय और निशांत सिंह समेत 11 के खिलाफ पलामू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की नौ अलग अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर के बाद एसआईटी की टीम रामगढ़ पहुंची और पतरातू स्टीम कॉलोनी स्थित निशा पांडेय के घर से निशी पांडेय और निशांत सिंह को गिरफ्तार किया। वर्तमान में कोयला यूनियन जनता मजदूर संघ की केंद्रीय उपाध्यक्ष निशि पांडेय जमशेदपुर में मारे गए गैंगस्टर किशोर पांडेय की पत्नी है। भारत पांडेय के पिता के आवेदन के आधार पर रामगढ़ पतरातू के रहने वाले विकास तिवारी, निशि पांडेय, आकाश तिवारी, विकास साव, अमित साव, सुभाष सिंह उर्फ बाघा सिंह अनिल यादव, सुनील धोबी, बबलू ठाकुर, संदीप ठाकुर, निशांत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मुकदमे का अनुसंधान चैनपुर के थाना प्रभारी श्री राम शर्मा करेंगे। पुलिस को दिए गए आवेदन में भरत पांडेय के पिता ने बताया है कि 8 महीने पहले भरत जेल से बाहर निकाला था। हजारीबाग जेल में बंद विकास तिवारी के इशारे पर लगातार धमकी दी जा रहा थी।