पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास फिर से भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं। इस बीच एक भाजपा कार्यालय के पास आग लगने की खबर सामने आयी है। हालांकि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। लेकिन आग की वजह से बाइक में आग लग गई और किसी तरह उस पर काबू पाया गया।
दरअसल, रघुवर दास ओडिशा के राज्यपाल का पद छोड़कर फिर से झारखंड की सक्रिय राजनीति में कदम रख रहे हैं। 10 जनवरी को धूमधाम से वह भाजपा की सदस्यता ले रहे थे। उनके समर्थक जश्न मना रहे थे और इस दौरान आतिशबाजी की जा रही थी। तभी एक पटाखा सीधे एक बाइक सवार से टकराया। बाइक पर पीछे की सीट पर बैठे शख्स के हाथ में बोरा से भरा सामान था। पटाके से बोरे में आग लग गई।
Ranchi: रघुवर दास के ज्वाइन करने से पहले हो गया कांड , बीजेपी ऑफिस के पास पटाखे से लदी बाइक में लग गई आग @dasraghubar @BJP4Jharkhand @BJP4India @HemantSorenJMM @JMMKalpanaSoren @JmmJharkhand @amarbauri pic.twitter.com/tQKwCriPMz
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 10, 2025
पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, सदस्यता रद करने का मामला
यह देखकर वहां कुछ देर के अफरा-तफरी मच गई और लोग वहां पहुंचकर बाइक सवार को बोरे की आग को बुझाया। आग बुझने के बाद लोगों को राहत भरी सांस ली। रघुवर दास ने दोबारा भाजपा की सदस्यता लेते कर झारखंड भाजपा में जान फूंकने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि राज्य में हाशिए पर चली गई भाजपा के लिए रघुवर दास कितनी संजीवनी साबित होंगे यह समय ही बताएगा।
गोपनीय दस्तावेज लीक करने के मामले में विधायक सरयू राय ने याचिका वापस ली