पलामू: राज्य सरकार में नंबर दो और वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर के कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खी ने हमला कर दिया। मधुमक्खी के अचानक हुए अटैक से भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। मधुमक्खी ने कई लोगों को जख्मी किया। इस दौरान कई लोग अपने जान का बचाकर वहां से भागे।
ACB की भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, लातेहार में राजस्व उप निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
दरअसल, अधूरे पांकी बराज का निरीक्षण करने गुरूवार को मंत्री राधाकृष्ण किशोर अधिकारियों के साथ पहुंचे। बराज के प्रगति की रिपोर्ट लेने के दौरान ही अचानक से मधुमक्खी के झुंड ने हमला कर दिया। मधुमक्खी के अटैक से अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। मधुमक्खी के हमले में अधिकारी समेत कई लोग घायल भी हो गए। किसी तरह से बच बचाकर वहां से लोग भागे।
पलामू– पांकी स्थित बराज का निरीक्षण करने गए मंत्री के कार्यक्रम में मधुमक्खी ने किया हमला। कई लोग हुए घायल। किसी तरह बच-बचाकर निकले लोग। pic.twitter.com/gvNG1fEiAB
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 23, 2025