रांचीः बड़कागांव से कांग्रेस की पूर्व विधायक और प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने बीजेपी के रोशनलाल चौधरी पर आरोप लगाया है कि उनके समर्थकों ने उनकी कार के शिशे तोड़ दिए हैं। ग़ौरतलब है कि बड़कागांव से अंबा प्रसाद चुनाव हार गई हैं ।
अभी कल ही चुनाव के नतीजे आए, और आज नवनिर्वाचित विधायक के समर्थकों ने हमारी गाड़ी का शीशा तोड़कर अपनी दबंगई का प्रदर्शन किया।
आख़िर ऐसी क्या व्यक्तिगत दुश्मनी है आपकी मुझसे? जनता ने आपको सेवा और विकास के लिए चुना है, न कि डर और गुंडागर्दी फैलाने के लिए।
दर्द सिर्फ़ टूटे हुए शीशे… pic.twitter.com/2UbSapqidY— Amba Prasad (@AmbaPrasadINC) November 24, 2024