Bangladesh News: भारत के पड़ोसी राष्ट्र बांग्लादेश में उथल-पुथल मची हुई है। शेख हसीना के तख्तापलट के एक दिन बाद भी बांग्लादेश में हालात सामान्य नहीं हुए हैं। आर्मी छात्र संगठन के साथ मिलकर अंतरिम सरकार को लेकर बैठक कर रही है। दूसरी तरफ बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने संसद भंग कर दी।
आर्मी ने भी अपने यहां बड़े स्तर पर बदलाव किए हैं। बांग्लादेश में चल रहे इस हाय-तौबा के बीच उपद्रवियों के वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रहे हैं। छात्र प्रदर्शन की आड़ में शरारती तत्वों ने पीएम हाउस से लेकर संसद में जमकर अराजकता फैलाई। उपद्रवियों ने शेख हसीना के कपड़े तक नहीं छोड़े। प्रदर्शनकारियों ने ब्लाउज तक चुराए।
दिनदहाड़े सड़क से दो बहनों को उठाया, रेप ना कर सके तो दांत से काटा; शिकायत करने पर मां को पीटा
बांग्लादेश में कई हफ़्तों तक चली राजनीतिक अशांति के बाद हजारों प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को ढाका में शेख हसीना के आधिकारिक निवास गणभवन पर धावा बोला। गनीमत यह रही कि उपद्रवियों के पहुंचने से पहले ही हसीना त्यागपत्र देकर देश छोड़कर भाग चुकीं थी। उपद्रवियों ने छात्र प्रदर्शन की आड़ में प्रधानमंत्री आवास में जमकर तोड़फोड़ की और रसोई में खूब दावत उड़ाई। इंटरनेट पर प्रदर्शनकारियों की शर्मनाक करतूत भी सामने आई है। इमारत के अंदर मौजूद लोगों ने खूब लूटपाट मचाई। कालीन, बर्तन, पालतू जानवर, कपड़े और यहां तक कि ब्लाउज तक नहीं छोड़े।
वीडियो में प्रदर्शनकारियों को अंडर गारमेंट्स और साड़ी-ब्लाउज भी हवा में लहराते हुए दिखाई दिए। कई वीडियो और तस्वीरों में उपद्रवियों को ब्लाउज हाथ में लेकर कैमरों के सामने शान से पेश करते हुए दिखाया गया है। कुछ लोग तो इससे भी आगे बढ़ गए। सोशल मीडिया पर लोग प्रदर्शनकारियों की ऐसी हरकतों पर नाराजगी जता रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “मैंने दुनिया में कभी किसी छात्र को ऐसा शर्मनाक काम करते नहीं देखा।” एक अन्य ने टिप्पणी की, “वे छात्र नहीं हैं, वे वैश्विक वामपंथी गिरोह के किराए पर लिए गुंडे हैं।” एक टिप्पणी ने कहा, “बांग्लादेश का स्वर्ण युग समाप्त हो गया है… जल्द ही बांग्लादेश पाकिस्तान जैसा बन जाएगा… पाकिस्तानी जश्न मना रहे हैं, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने तब मनाया था जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था।”
Here is the full video.
Brothers of LKFC from Bangladesh are waiving undergarments of Sheikh Hasina like the Bangladeshi flag.
Never saw any students in the world who have done something pathetic like this.#AllEyesOnBangladeshiHindus https://t.co/Vjv7vQZQjp pic.twitter.com/dcD8QhG7fj
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) August 6, 2024
Jharkhand Weather: झारखंड के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग का ताजा अपडेट