रांची : 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में साहिबगंज के उपायुक्त राम निवास यादव को ईडी ने समन जारी कर 11 जनवरी को पेश होने को कहा था। 6 जनवरी को ईडी ने समन जारी कर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को 16 जनवरी को, साहिबगंज डीसी को 11 जनवरी को और विनोद सिंह को 15 जनवरी को पेश होने को कहा था।
साहिबगंज डीसी पूछताछ के लिए जाएंगे या नहीं इसपर संस्पेंश है क्योकि राज्य सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट में जो निर्णय लिया है उसके अनुसार राज्य के कोई भी अधिकारी किसी भी एजेंसी के सामने अपने आलाधिकारी को बिना सूचित किये नहीं जाएंगे। डीसी रामनिवास यादव क्या इस नियम के तहत अब अपने आलाधिकारी को सूचित करने के बाद जाएंगे या सूचित बिना किये जाएंगे ये कहना अभी संभव नहीं है। अगर उन्होने अपने अधिकारी को सूचित किया तो क्या उन्हे जाने के अनुमति दी जाएंगी या नहीं कहा नहीं जा सकता। कैबिनेट द्वारा तय किये गए फैसले का गुरूवार को असली परीक्षण होगा।
साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन और ईडी के गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने से जुड़े मामले में ईडी ने बीते तीन जनवरी को बड़ी कार्रवाई की थी. ईडी ने एक साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव, डीएसपी राजेंद्र दूबे, साहिबगंज के खनन कारोबारी खुदानिया बंधु, मुख्यमंत्री के दोस्त विनोद कुमार सिंह, रौशन सिंह, कोलकाता के कारोबारी अभय सरावगी, पूर्व विधायक पप्पू यादव, रांची के बिरसा मुंडा जेल के जमादार अवधेश कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
अवैध खनन मामले में साहिबगंज उपायुक्त से ED आज करेगी पूछताछ, DC के जाने पर सस्पेंस

Leave a Comment
Leave a Comment