सोनिया गांधी और मल्लिकार्जून खड़गे अयोध्या में बन रहे हैं राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस ने इसे RSS और BJP का चुनावी एजेंडा करार दिया है। कांग्रेस के एक आधिकारिक बयान में अयोध्या को पोलिटिकल प्रोजेक्ट बताया गया है। राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ,अधीर रंजन चौधरी और सोनिया गांधी के निमंत्रण दिया गया था। कांग्रेस ने अपने बयान में कहा है कि “भगवान राम लाखों लोग करते हैं घर धर्म एक व्यक्तिगत मामला है लेकिन BJP और RSS इसे लंबे समय राजनीतिक बना रही है। BJP और RSS नेताओं द्वारा अधूरे मंदिर का उद्घाटन सिर्फ़ चुनावी फ़ायदे के लिए है। 2019 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश और भगवान राम का सम्मान करते हुए हम लोग इस आमंत्रण आदरपूर्वक अस्वीकार करते हैं जो कि साफ़ तौर से बीजेपी -आरएसएस का इवेंट है।“
हालाँकि कांग्रेस में इसे लेकर दो राय है, एक धड़ा चाहता है कि इस मौक़े पर शामिल हो जबकि दूसरा नहीं शामिल होना चाहता। प्राण प्रतिष्ठा के मौक़े पर शामिल होने का ज़ोर कांग्रेस के कई सीनियर नेता हैं उनका कहना है कि मुख्य विपक्षी दल इस मौक़े पर शामिल होंगे हिन्दू विरोधी का आरोप लग सकता है।