डेस्कः रांची से आई आतंकवाद विरोधी दस्ता ने पाकुड़ में शुक्रवार को छापेमारी की। पाकुड़िया थाना क्षेत्र के डोमनगढ़िया गांव में एटीएस की छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया। कारोबारी समसुल हसन के ठिकाने पर हुई छापेमारी में जिला पुलिस बल और एटीएस की टीम ने विस्फोटक को बरामद किया।
झारखंड के होटल और गेस्ट हाउस में हो रहा था गंदा काम, पुलिस ने की छापेमारी तो पकड़े गए युवक और युवतियां
मिली जानकारी के अनुसार, रांची से आई एटीएस की टीम और जिला पुलिस की टीम ने पाकुड़िया थाना क्षेत्र के डोमनगढ़िया में संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक जिलेटीन एवं डेटोनेटर जब्त किया गया। विस्फोटक लाखों रुपये का बताया जा रहा है। हालांकि इस मामले में जिला की पुलिस खास जानकारी देने से बच रही है। जिस डोमनगढ़िया गांव में छापेमारी कर विस्फोटक जब्त किया है वह इलाका पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला से सटा है।
रामगढ़ के भुरकुंडा रेलवे साइडिंग पर फायरिंग, थाने के 100 मीटर दूर अपराधियों ने बरसाई गोली,सामने आई हमले की वजह
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि बरामद विस्फोटक जिलेटिन एवं डेटोनेटर है। उन्होंने बताया कि बरामद विस्फोटक सामानों की गिनती की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एटीएस झारखंड टीम को यह सूचना मिली थी कि पाकुड़िया थाना क्षेत्र के डोमनगढ़िया में अवैध विस्फोटकों का जखीरा स्टोर कर उसे खपाने की तैयारी की जा रही है। मिली सूचना पर एटीएस टीम पाकुड़ पहुंची और जिला पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। जिसमें भारी मात्रा में जिलेटिन एवं डेटोनेटर बरामद किया गया है।बता दे कि पाकुड़ जिला के पाकुड़िया, महेशपुर प्रखंड में दर्जनों पत्थर खदान हैं। इन खदानों में माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कारोबार भी किया जाता है। फिलहाल यह जांच का विषय है। पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।







