असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा के बयान से झारखंड की राजनीति की तपिश बढ़ गई है। सियासी हलचल तेज हो गई है। रांची पहुंचते ही हिमंता ने कहा कि झारखंड कांग्रेस से 12 से 14 और झामुमो के दो-तीन विधायक संपर्क में हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि भाजपा में जगह नहीं है। उन्होंने कांग्रेस नेता बंधु तिर्की से संपर्क से भी इनकार किया। हिमंता रांची पहुंचने के बाद पत्रकारों बात कर रहे थे।
बंधु तिर्की ने कहा था कि हिमंता ने दो वर्ष पहले वीडियो कॉल पर भाजपा में आने को कहा था। हिमंता ने कहा कि उन्होंने तिर्की से कभी बात नहीं की। उनकी बेटी शिल्पी नेहा तिर्की ने एयरपोर्ट पर शिष्टाचार भेंट की थी। उन्होंने कहा कि वीडियो कॉल पर बात करने के लिए दूसरी तरफ से भी किसी को जुड़ना पड़ता है।
हिमंता विश्व सरमा दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे। रांची प्रदेश कार्यालय में नेताओं से मुलाकात के बाद वह ओरमांझी के जिराबर गांव और नामकुम गए, जहां उन्होंने उत्पाद सिपाही भर्ती के मृत अभ्यर्थियों अजय महतो व विकास लिंडा के परिजनों से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने नियमों को ताक पर रखते हुए बिना मेडिकल टेस्ट कराए अभ्यर्थियों को दौड़ाया। दुखद घटना का कोरोना टीकाकरण के नाम राजनीतिकरण हेमंत सरकार कर रही, जबकि राज्य सरकार को अविलंब परिजनों को नौकरी देनी चाहिए।
राज्य सरकार अपनी जिम्मेवारी से बचना चाह रही
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कोरोना टीकाकरण का बहाना बनाकर राज्य सरकार अपनी जिम्मेवारी से बचना चाह रही। टीकाकरण पूरी दुनिया में हुआ। खुद मुख्यमंत्री ने टीका लिया है। पूरे देश में सिपाही, सेना की बहाली हुई, लेकिन कहीं ऐसी दुखद घटना नहीं घटी। उन्होंने कहा कि भाजपा दुख की बेला में मृत अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है। हर संभव सहायता कर रही।
ऑनलाइन मंगवाई अंडरवियर, पैकेट से निकली पैंटी; रिफंड देने से मना किया तो पहनकर खिंचाई फोटो
राज्य में भाजपा सरकार बनते ही परिजनों को नौकरी दी जाएगी। हिमंता विश्व सरमा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू के कुचू स्थित आवास भी गए। जहां साहू ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण भी उपस्थित थे।
हिमंता पर कांग्रेज और जेएमएम का निशाना
हिमंता के दावे पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनल शांति ने कहा कि अगर कांग्रेस विधायक भाजपा के संपर्क में हैं तो उन्हें नामों का खुलासा करना चाहिए। चुनाव से पहले ऐसे बयान देकर हिमंता बीजेपी को चर्चा में रखना चाहते हैं।
झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि भाजपा नेता को पहले खुद का घर बचाना चाहिए। डूबती नाव की सवारी कोई नहीं करता। आज भाजपा की साख गिरी है। पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता घटी है। ऐसे में कौन इनके साथ जाना चाहेगा।