पटना: बिहार के एक ट्रेन में बेटिकट यात्री द्वारा TTE को हड़काने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वेब सीरीज चाचा विधायक है के बाद अब भतीजा DRM है हमारा को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह से प्रतिक्रिया दे रहे है।
शादी के नाम पर बनाया संबंध, दोस्तों से भी कराया रेप; वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बेटिकट यात्री एसी बोगी रिजर्वेशन वाली सीट पर यात्रा कर रहा है। टीटीई ने उस सीट का आरक्षण कराये यात्री की असुविधा के बाद बेटिकट यात्री को बोगी से बाहर निकाल रहे है तो यात्री टीटीई पर पूरा रौब दिखाने की कोशिश कर रहा है। बेटिकट यात्री पहले कहता है कि मै आपकी बात मनोज सिन्हा से कराता हूं, फिर टीटीई कहते है कि मेरे पास भी उनका नंबर है। इसके बाद बेटिकट यात्री रौआब दिखाते हुए कहता है कि अश्विनी वैष्णम से बात कराएं तुमको, बैठकर बक्सर तक जाना है, टीटीई ने कहा टिकट कहां है तो, वो कहता कुछ नहीं है, हमको लगा रिजर्वेशन है।
भतीजा DRM है हमारा
रेल मंत्री से बात कराएं
बेटिकट यात्री ने TTE को ऐसे हड़काया@RailMinIndia @ECRlyHJP @AshwiniVaishnaw #railway #Bihar pic.twitter.com/3N8Izuyq8h
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 16, 2024
रांची के कन्या पाठशाला के बाहर छात्राओं से छेड़खानी करने वाला हिंदपीढ़ी का फिरोज अली हुआ गिरफ्तार
इसके बाद जब टीटीई उसे बाहर निकालता है तो वह कहता है कि रुकिए-रुकिए अच्छी तरह बात करिए- 'भतीजा डीआरएम है हमारा'. मैं बात कराता हूं। इसके बाद टीटीई कहता है कि कराइए बात, लेकिन जब उसके पैतरे में टीटीई नहीं आया तो फिर यात्री कहता है कि हमको बक्सर तक जाना है। बक्सर तक चलना है. तुम्हें कितनी पेनल्टी देनी है ये बताओ। इस पर टीटीई उसे कंपार्टमेंट से बाहर निकालते हुए कहता है कि बाहर चलिए पहले. वहीं बात करते हैं।