डेस्क: गंजे सिर पर बाल उगवाने के लिए लोग कितने जतन करते है, इसकी एक झलक यूपी के मेरठ में देखने को मिली, जहां सिर पर बाल उगाने की दवा लगाने के लिए लोग घंटों लाइन में लगे रहे। बाल उगाने के लिए लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि टोकन सिस्टम चालू कराना पड़ा।
अश्विनी वैष्णव से बात कराएं तुमको, बक्सर तक बैठकर जाना है, भतीजा DRM है हमारा, बेटिकट यात्री ने TTE पर दिखाया रौब
बाल उगवाने आये लोगों को भरोसा है कि 20 रुपये की फीस और 300 रुपये की दवा उनके काम आएगी और बाल उग आएंगे। बिजनौर के रहने वाले सलामन और अनीस अपने साथियों के साथ बाल उगवाने की दवा लेकर मेरठ पहुंचे तो लंबी लाइन लग गई। उनका दावा है कि गंजे सिर पर दवा लगाने से बाल उग आएंगे। वो रविवार और सोमवार मेरठ में दवा देंगे इसके बाद मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को दिल्ली में लोगों के सिर पर दवा लगाएंगे।
एक लाख रुपये में मिल रही एक कप चाय, ‘गोल्ड कड़क’ पर यूजर्स बोले- पीने के लिए लेना पड़ेगा ईएमआई
रविवार सुबह जब सिर पर बाल उगाने के लिए लोगों ने आना शुरू किया तो थोड़ी ही देर में लंबी लाइन लग गई। दवा लगाने वाले ने लोगों को बताया कि जिनको भी अपने सिर पर बाल उगवाने है वो सिर मुडवां लें, इसके बाद नाई की दुकान में सिर मुडवांने की भी भीड़ लग गई तो वहां भी टोकन सिस्टम चालू कर दिया गया। इस तरह का दृश्य देखकर लोग चौक गए, पहले बाल मुडवांने का टोकर और फिर बाल में तेल लगाने का टोकन। सिर पर बाल उगाने के लिए इतनी भीड़ होगी इसका किसी को अनुमान नहीं था।