दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दूसरा समन भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हे नोटिस भेजकर 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले भी ईडी ने समन भेजकर केजरीवाल को 2 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उन्होने नोटिस को गैरकानूनी बताते हुए वापिस लेने की मांग की थी, और वो ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे।
ईडी ने उन्हे दूसरा समन उस समय भेजा है जब वो 10 दिनों के लिए विपश्यना के लिए जा रहे है। 19 दिसंबर को केजरीवाल 10 दिनों के विपश्यना कोर्स के लिए जा रहे है और 30 दिसंबर को लौटेंगे।
शराब मामले में उनके सहयोगी और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अभी जेल में है। सिसोदिया ने ही 22 मार्च 2021 को नई शराब नीति का एलान किया था। 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति लागू कर दी थी। नई शराब नीति लाने के बाद सरकार शराब के कारोबार से बाहर हो गई थी और शराब का कारोबार निजी हाथों में चला गया था। नई नीति लाने के पीछे सरकार का तर्क था कि इससे माफिया राज खत्म होग और सरकार के पास रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी।