Jबारिश का क़हर उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक दिख रहा है । केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड के बाद मरने वालों की संख्या 200 के पार चली गई है । केदारनाथ में बादल फटने की ख़बर है और बताया जा रहा है कि 150-200 लोग फँसे हुए हैं गौरीकुंड में मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने की भी ख़बर है लोगों को बचाने के लिए एस SDRF की टीम लगी हुई है। र इधर राजधानी दिल्ली में बारिश की वजह से हालत बेहद ख़राब है मौसम विभाग द्वारा जारी रैली रेड अलर्ट के बाद स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
#ब्रेकिंग: उत्तराखंड के केदारनाथ के रास्ते में बादल फटने की खबर। 150-200 तीर्थयात्री फंसे होने की खबर। स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ SDRF ने बचाव अभियान शुरू किया। गौरीकुंड के पास मंदाकिनी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। चारधाम यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है। pic.twitter.com/tB6HcbcxS9
— Live Dainik (@Live_Dainik) July 31, 2024
दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट
दिल्ली के ग़ाज़ीपुर इलाक़े में मैन हॉल में गिरने से एक बच्चे और एक महिला की मौत की ख़बर है । ओल्ड राजेंद्र नगर जहाँ कोचिंग सेंटर के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन चल रहा है वहाँ पर घुटने भर पानी जमा है जिसकी वजह से प्रदर्शनकारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कनॉट प्लेस, प्रेस क्लब सहित कई इलाकों में भारी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।
दिल्ली में कई जगहों पर हादसे की खबर
दिल्ली में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ख़राब मौसम की वजह से दिल्ली आने वाली 10 घरेलू उड़ानों को लखनऊ और जयपुर जब शशांक रोमन डायवर्ट कर दिया गया दरियागंज इलाक़े में दीवार गिरने की खबर है।
केरल के वायनाड में 211 की मौत
सबसे बुरी ख़बर केरल से हैं जहाँ पर मरने वालों की संख्या 211 बतायी जा रही है राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है लेकिन मलबे के अंदर कई लोगों के दबे होने की आशंका है ग़ौरतलब है कि लैंडस्लाइड होने से केरल के वायनाड में 4 गाँव पूरी तरह से तबाह हो गये हैं।
One of the worst-ever natural calamities Kerala has ever witnessed. Death toll going up. About 211 still missing #WayanadLandslide@xpresskerala videos by @GOKULCHELIYA @NewIndianXpress pic.twitter.com/04JH2Lv67i
— anil s anilan (@anilsanilan) July 31, 2024
केरल में हुए लैंडस्लाइड के बाद जब रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ तो दर्दनाक तस्वीरें सामने आने लगी कहीं पर पूरा परिवार मलबे में दबा हैं तो कहीं बचाव के लिए मलबे में दबा कुत्ता है भौंक रहा है । सबसे दर्दनाक तस्वीर आयी जहाँ एक साथ दर्जनों एंबुलेंस शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जा रहे हैं।
Heartbreak from Kerala #Wayanad
💔 #PrayForWayanad #WayanadDisasterpic.twitter.com/PDyZFnhPzA— Old Monk (@mroldmonkk) July 31, 2024
@IndiaCoastGuard is actively engaged in the rescue and relief operations for those affected by the landslide in #Wayanad. ICG Disaster Relief Team #DRT ex #Kochi & #Beypore are on the ground, providing aid and support. #ICG is committed to ensuring the safety and well-being of… pic.twitter.com/8qvtdyvitB
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) July 31, 2024
#WayanadLandslide #WayanadDisaster #Kerala pic.twitter.com/iDpDV2MTZE
— நீரை கலை (@neeraikalai) July 31, 2024
कुदरत का क़हर!
शवों को ले जाती एम्बुलेंस।
Pray for Wayanad🙏#WayanadLandslide
pic.twitter.com/TDGH0nUZ94— Dr. B L Bairwa MS, FACS (@Lap_surgeon) July 31, 2024