पटनाः आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव दूसरी बार दादा बने और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी एक बेटी के पिता होने के बाद अब बेटे के पिता बने है। कोलकाता में तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया पूरे परिवार में खुशियों का माहौल है। लालू यादव-राबड़ी देवी बेटी मीसा भारती के साथ कोलकाता में है। तेजस्वी की बहनें भी भतीजा के आगमन पर अपनी खुशियां जाहिर कर रही है। लेकिन तेजप्रताप यादव खामोश थे। उन्होने अपनी चुप्पी मंगलवार दोपहर को तोड़ी और अपने परिवार में नये सदस्य के आगमन पर अपनी भावनाएं सबके सामने रखी।
कलेश के बीच लालू के परिवार में आया नन्हा मेहमान, तेजस्वी ने बेटे की फोटो दिखाकर कहा, जय हनुमान
अनुष्का यादव के साथ तस्वीर और वीडियो आने के बाद लालू यादव द्वारा परिवार और पार्टी दोनों से बेदखल किये जाने के बाद पहली बार तेजप्रताप सबके सामने आये है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होने भतीजे के आगमन को लेकर खुशियां जाहिर करते हुए लिखा कि श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार..
श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार..… pic.twitter.com/BateZ0fN5d
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 27, 2025
Khan Sir ने चुपके से कर ली शादी, कोचिंग क्लास में किया खुलासा, जानिये कौन है उनकी दुल्हन
कोलकाता में लालू परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल पहुंचकर नवजात बच्चे को आशीर्वाद दिया और तेजस्वी-राजश्री को बधाई दी। ममता बनर्जी ने लालू-राबड़ी के पास जाकर उन्हे दादा-दादी बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
आज के दौर में जैसी आत्मीयता , जैसा परस्पर सम्मान पापा को प्राप्त है , वैसा बिरलों को ही नसीब होता है .. बंगाल की माननीया मुख्यमंत्री आदरणीया सुश्री ममता बनर्जी जी हम सबों की अभिभावक हैं और पापा और उनके बीच भाई – बहन का अटूट रिश्ता पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल pic.twitter.com/vhTwyfrMtt
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 27, 2025