धनबादः अनुपमा सिंह (Anupama Singh) पहली बार बतौर प्रत्याशी अपने लोकसभा क्षेत्र पहुंची । इसके साथ ही धनबाद की सियासी माहौल अब असली राजनीतिक माहौल में रंग गया । प्रत्याशी घोषणा के बाद धनबाद (Dhanbad ) किसान चौक के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने प्रत्याशी अनुपमा सिंह (Anupama Singh) का जोरदार स्वागत किया।इस दौरान महागठबंधन के सभी दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे और अनुपमा सिंह के समर्थन में नारेबाजी की । अनुपमा सिंह ने किसान चौक पर आदमकद किसान प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कांग्रेस के कार्यकर्ताओ से मुलाकात की।
बीजेपी प्रत्याशी पर किया हमला
धनबाद पहुंचते ही तीखे सवालों का सामना करते हुए अनुपमा सिंह ने उनके राजनीति में होने के सवाल का करारा जवाब देते हुए कहा कि -मैं भी एक वोटर हूं और मुझे भी राजनीति का अनुभव है। मैं महिला के सम्मान के लिए लड़ने के लिए तैयार हूं । एक जो महिला का यौन शोषण करता है उसके खिलाफ खड़े होने के लिए तैयार हूं । उन्होंने इशारों इशारों में ढुल्लू महतो (Dhullu Mehto)पर हमला किया ।
मैं राजनीति जानती हूं
अनुपमा सिंह ने कहा कि कांग्रेस मुझे उमीदवार बनाया है और बीजेपी प्रत्याशी के सामने मुझ पर पार्टी ने भरोसा किया है। धनबाद में पिछले 20 सालो से बीजेपी का राज है।आज भी कोई तरक्की नहीं है। आज भी वही धनबाद (Dhanbad )है । मैं बचपन से धनबाद आ रही हूं ।
दिवगंत राजेंद्र सिंह की विरासत को किया याद
अनुपमा सिंह (Anupama Singh) ने धनबाद में अपने ससुर दिवंगत राजेंद्र सिंह की सियासत को याद किया और पति अनूप सिंह की राजनीतिक साझेदार होने का दावा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने इंटक को मान्यता दिलाने के लिए पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देती रही । अनुपमा सिंह ने राजनीति में अनुभव की कमी के आरोपों को अस्वीकार करते हुए खुद को धनबाद और खासतौर से महिलाओं के लिए खड़ी रहने का दावा किया ।
यह भी पढ़ें-‘आत्मा में हिटलर, 400 फीट अंदर गाड़ देंगेः’ PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले JMM नेता पर केस दर्ज
…और अनुपमा सिंह (Anupama Singh ) ने मार ली बाजी
गौरतलब है कि धनबाद सीट को लेकर कांग्रेस की ओर प्रत्याशी के ऐलान में काफी देरी की गई । कई नाम सियासी फिजा में उड़ते रहे । पहले पूर्णिमा नीरज सिंह का नाम आया फिर जलेसर महतो का नाम , आखिरकार बाजी अनुपमा सिंह ने मारी ।
अनुपमा सिंह (Anupama Singh) को राजपूत वोटर्स का मिलेगा साथ?
धनबाद में इस बार मुकाबला इसलिए दिलचस्प है क्योंकि ढुल्लू महतो को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है जिन पर स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं में आम समहति नहीं बन पा रही है । खासौर से धनबाद का राजपूत समुदाय खासा नाराज माना जा रहा है । दूसरी ओर ढुल्लू महतो (Dhullu Mehto)की दबंग छवि होने के आरोप की वजह से भी अनुपमा सिंह को राजनीतिक तौर से लाभ मिल सकता है ।
यग भी पढ़ें – जमीन घोटाला में JMM नेता अंतु तिर्की समेत चार आरोपी को ED ने किया गिरफ्तार
रिता वर्मा के बाद मिल सकती हैं महिला सांसद?
धनबाद में रिता वर्मा के बाद पहली बार कोई महिला प्रत्याशी किसी बड़े राजनीतिक दल से खड़ी हुई हैं । रिता वर्मा यहां से चुनकर बीजेपी के टिकट पर 4 बार संसद जा चुकी है । मगर 2004 में कांग्रेस से चंद्रशेखर दुबे और फिर लगातार तीन बार पशुपति नाथ सिंह बीजेपी से जीतते रहे हैं। ऐसे में अनुपमा सिंह (Anupama Singh) की अगर जीतती है तो दशकों बाद धनबाद से महिला प्रत्याशी संसद पहुंचेगी ।
अनुपमा सिंह को (Anupama Singh )नई प्रत्याशी होने का मिलेगा फायदा ?
अनुपमा सिंह को लेकर धनबाद में चर्चाओं का बाजार इसलिए भी गर्म है क्योंकि वो राजनीति में बिल्कुल नई हैं। हांलाकि पारिवारिक पृष्ठभूमि हैं लेकिन राजनीतिक तौर से वो इतनी सक्रिय नहीं रही हैं । ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जनता के दिलो-दिमाग में युवा और नई जोश की बात जरुर घर करेगी । हांलाकि धनबाद के विकास को लेकर जो शिकायतें मौजूदा सासंद से रही हैं उसका असर भी इस बार चुनाव में देखने को मिल सकता है । ढुल्लू महतो भी जोरदार प्रचार कर रहे हैं और लोगों से घर-घर जाकर मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं।