रांचीः राजधानी रांची के अंश-अंशिका की 14 जनवरी को सकुशल बरामदगी के बाद पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है। इस क्रम में रांची पुलिस की एसआईटी ने 20 बच्चे बरामद किये हैं। ये बच्चे बाल तस्करी के आरोपियों सहित अन्य के ठिकानों से मिले हैं।
गैंग का भंडाफोड़ः रांची में बच्चों का अपहरण कर मंगवाते थे भीख, बिहार से बंगाल तक फैला है नेटवर्क
बच्चों को पुलिस ने सोमवार को सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया। कुल 50 बच्चों में 12 बच्चे वहीं हैं,जिन्हें एक दिन पहले ही पुलिस ने बरामद कर लिया था। इसका विभिन्न स्थानों से बाल तस्करी के आरोपियों ने अपहरण कर लिया था। शेष 38 बच्चे किसके हैं, क्या इन बच्चों को भी अगवा कर तस्करी के लिए रखा गया था, इसकी जांच जारी है।
गजब! बेचते थे बच्चों के अंग, कराते थे देह व्यापार; रांची पुलिस का सनसनीखेज खुलासा
जांच की प्रक्रिया पूरी होने पर पता चलेगा कि किन बच्चों की तस्करी के लिए अपहरण हुआ था और किन बच्चों का नहीं। ज्ञात हो कि अंश-अंशिका के मामले में दो जनवरी को और अन्य 13 बाल तस्कारों व बरामद 12 बच्चों को लेकर 17 जनवरीको धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। सभी संबंधित मामलों में रांची पुलिस की एसआईटी की पड़ताल जारी है। बताते चलें कि बच्चों को अपह्रत करने वाले गैंग का किंगपिंग रामगढ़ जिले के कोठार का विरोधी खेरवार है, जबकि उसके अहम सहयोगियों कोठार का ही एंथोनी खरवार और सिल्ली के टुटकी नवाडीह का आशिक गोप सहित अन्य शामिल है। पुलिस सबको रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
रांची के ओरमांझी से लापता कन्हैया 61 दिनों बाद कोडरमा से बरामद, अंश-अंशिका के बाद पुलिस को मिली एक और बड़ी कामयाबी
जिन 12 बच्चें की बाल तस्करी के उद्देश्य से अपहरण करने की बात सामने आयी है, उनके माता-पिता की तलाश में रांची पुलिस जुट गयी है। बच्चों के माता-पिता का सत्यापन होने के बाद उनका डीएनए टेस्ट भी कराया जायेगा। इसके बाद बच्चों को उनके माता-पिता के हवाले कर दिया जायेगा। सभी 12 बच्चों को रांची के सिल्ली, रामगढ़ के कोठार और लातेहार के बारियातू क्षेत्र से बरामद किया गया है।




