जामताड़ाः बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुमका से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए प्रचार किया । उन्होंने पूर्व अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि अटल जी ने झारखंड का निर्माण कराया , बाबूलाल मरांडी को सीएम बनाया और संताली भाषी को आठवीं अनुसूचि में डाला ।
लैंड जिहाद, लव जिहाद और घुसपैठ का मुद्दा
अमित शाह ने राम मंदिर निर्माण, 4 करोड़ घर, दस करोड़ गैस सिलेंडर, चौदह करोड़ लोगों को नल से जल देने का काम नरेंद्र मोदी ने किया । शाह ने दुमका में घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आदिवासियों के खिलाफ यहां की सरकार लव जिहाद और लैंड जिहाद को बढ़ावा दिया इसलिए घुसपैठ को रोकने वाली सरकार के लिए वोट दीजिए ।
Amit Shah ने भ्रष्टाचार पर किया प्रहार
हेमंत सोरेन और मंत्री आलमगीर आलम पर लगे भ्रष्टाचार का मुद्दा भी अमित शाह ने उठाया । उन्होंने संताल में पशु तस्करी को जीरो करने का वादा किया । दुमका में बीजेपी की ओर से सीता सोरेन बीजेपी की प्रत्याशी हैं। शाह ने आरोप लगाया कि सीता सोरेन के साथ अन्याय हुआ है इसलिए उन्हें न्याय दिलाने के लिए वोट दें।