रांची: बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों को दिल्ली स्थित एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी से बड़ा झटका लगा है। अंबा प्रसाद, उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव समेत पारिवारिक सदस्यों के नकद जमा वाले 15 बैंक खातों को फ्रीज रखने का आदेश अर्थारिटी ने दिया है। इन खातों में कुल 12.24 करोड़ रूपये नकद जमा है। ईडी द्वारा दायर ओरिजनल एप्लिकेशन पर सभी पक्षों को सुनने के बाद अथॉरिटी ने यह आदेश दिया है।
झारखंड के स्कूल में शिक्षक दिवस पर काटा केक, खाते ही बच्चे बीमार; 4 की हालत गंभीर
एडजुकेटिंग अथॉरिटी के सदस्य ने अपने आदेश में कहा है कि जांच को सुगम बनाने के उद्देश्य से ईडी द्वारा छापेमारी के दौरान जब्त की गई सामग्री को उपकरणों और खातों में रखने की अनुमति दी जाती है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अंबा प्रसाद और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेज, बैंक खातों सहित अन्य सामग्रियों को अपने पास रखने के लिए एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी में आवेदन दिया था।
इसमें अंबा प्रसाद, उनके पिता योगेंद्र साव सहित अन्य की गतिविधियों का विस्तृत उल्लेख किया गया था। इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि योगेंद्र साव के पारिवारिक सदस्यों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बैंक खातों में अलग-अलग अवधि में 12.24 करोड़ रूपये नकद की राशि जमा की गयी है। एसकेएस इंटप्राइजेज और अष्टभुजी सिरामिक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज से जुड़ी संस्था है। मिलियन ड्रिम्स फाउंडेशन और वी कनेक्ट इंडिया का संबंध अनुप्रिया से है।
अंबा प्रसाद ने भी अंबा प्रसाद फाउंडेशन बना रखा है। जांच के दौरान संबंधित पक्षों द्वारा नकद जमा का उचित कारण नहीं बताया जा सका। ईडी ने अथॉरिटी में दायर अपने आवेदन में योगेंद्र साव के पारिवारिक सदस्यों सहित कुल 29 लोगों को प्रतिवादी बनाया था। ईडी द्वारा दायर आवेदन के आलोक में एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी ने सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर अपना अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था। अथॉरिटी के निर्देश पर सभी प्रतिवादियों ने अलग अलग पक्ष पेश किया था।
झारखंड को जल्द मिलेगी 9665 करोड़ की सौगात, PM नरेंद्र मोदी इन योजनाओं की करेंगे शुरुआत
जो खाते फ्रीज किये गये है उनमें अंबा प्रसाद की तीन खाते है जिनमें क्रमशः 24 लाख, 0.25 लाख और 4.18 लाख रूपये जमा है। अनुप्रिया के खाते में 14.96 लाख और 19.30 लाख रूपये। अंकित राज के खाते में 4.55 लाख और 175.48 लाख, अंबा की मां निर्मला देवी के खाते में 176.02 लाख, योगेंद्र साव के खाते में 7.49 लाख और 27.20 लाख जाम है। पंकज नाथ के खाते में 13.95 लाख जमा है। इसके अलावा अष्टभुजी सिरामिक के तीन खाते में क्रमशः 202.03 लाख, 370.81 लाख और 86.60 लाख जमा है। एसकेएस इंटरप्राइजेज के खाते में 97.49 लाख रूपये जमा है जो फ्रीज कर दिये गये है।