पटना: अमृतसर से कटिहार जाने वाली ट्रेन नंबर 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस में टीटीई और ट्रेन अटेंडेंट द्वारा एक यात्री की जमकर पिटाई करने का वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लात घूंसे और बेल्ट के साथ पिटाई करते हुए यात्री को ट्रेन से बाहर फेंकने की धमकी तक दी जा रही है। ट्रेन के अंदर इस हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
निशि पांडेय झारखंड की पहली लेडी डॉनः अंबा प्रसाद से था 36 का आंकड़ा जिसे SIT ने किया गिरफ्तार
दरअसल, बताया जा रहा है कि शेख मुजिबुल नाम का यात्री सउदी अरब से बिहार अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान वो आम्रपाली एक्सप्रेस के थर्ड एसी में सफर कर रहे शेख मुजिबुल ने शराब के नशे में महिलाओं के साथ बदसलूकी की। टीटीई राजेश कुमार जब उससे टिकट दिखाने को कहा तो पहले बहस की फिर टीटीई को थप्पड़ जड़ दिया। दोनों के बीच ट्रेन के अंदर जमकर मारपीट हुई।
रघुवर दास ने राज्यपाल संतोष गंगवार से की मुलाकात, B JP की सदस्यता लेने से पहले हुई मुलाकात
शेख मुजिबुल नामक यात्री शराब के नशे में धुत था और ट्रेन में उल्टी करने के साथ-साथ बाथरूम में भी गंदगी फैला रहा था। मामले की शिकायत सबसे पहले सत्येंद्र नाम के यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की, जिसके बाद आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस के अधिकारी सक्रिय हुए।
अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीई और ट्रेन अटेंडेंट ने यात्री से की मारपीट@RailMinIndia @EasternRailway @AshwiniVaishnaw #railway #RailwayLeve1_1Lakh_VacancyDo pic.twitter.com/ubZJo526ma
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 9, 2025
इस दौरान टीटीई राजेश कुमार और अटेंडेंट विक्रम ने यात्री को बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया और उसकी बुरी तरह पिटाई की। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जब उन्होंने महिला यात्रियों के साथ हुई अभद्रता की शिकायत सुनी, तो उन्होंने यात्री से पूछताछ की, लेकिन उसने गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी।