कैलिफोर्नियाः २६ साल की अमेरिकी पोर्न स्टार सोफिया लियोनी की मौत से भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स सदमे में हैं । सुबह से सोशल मीडिया हैंडल्स पर लोग सोफिया को श्रद्धांजलि दे रहे हैं । सोफिया लियोनी की मौत अमेरिका के फ़्लोरिडा के अल्बुकर्की के एक अपार्टमेंट में हुई । सोफिया अपने घर में बेहोशी की हालत में मिली। घर का दरवाजा तोड़ पुलिस घर में दाखिल हुई तो सोफिया अचेत मिली, बाद में डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया । हाल में ही सोफिया ने मेमोरियल फंड के लिए सोशल मीडिया पर कैंपन शुरु किया था जिसमें हजारो डॉलर आए ।
भारत में सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बड़ी संख्या में जिस तरह से श्रद्धांजलि दे रहे हैं उससे सोफिया के चाहने वालों की संख्या का अंदाजा लगाया जा सकता है । पुलिस मौत की वजह का खुलासा तो नहीं कप पाई है लेकिन हत्या के एंगल से भी जांच की जा रही है ।
पोर्न इंडस्ट्री में कलाकारों की कम उम्र में मौत की बड़ी वजह ड्रग्स का ओवरडोज मना जा रहा है । दो दिनों पहले ही पोर्न स्टार इमली विलिस भी ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से गंभीर हालात में मिली । एक महीने पहले ऐसी है एक स्टार लिन कार्टर का भी शव ओहियो में मिला था ।
सोफिया के परिवारवालों ने उसे एक बेहतरीन बेटी बताया है औऱ मौत पर दुख जताते हुए कहा कि इस खबर से वे सदमे में है ।