चतरा : पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने भ्रष्टाचार में मामले में संलिप्त हंटरगंज थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका पदस्थापन चाईबासा जिला बाल में किया गया है।
पुलिस महानिदेशक का या आदेश 28 फरवरी को निर्गत हुआ है। अवर निरीक्षक मनीष कुमार पर लगे आरोपों की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से कराई गई थी। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।