बोकारोः स्टील प्लांट के ब्लास्ट फरनेस में एसएमएस -2 के रास्ते में लैडल से कुछ हॉट मेटल को ले जाने के दौरान हुआ हादसा हो गया । गरम लोहा गिरने आस-पास की झाड़ियों में आग लग लग गई । आग लगने की खबर प्लांट में मौजूद दकमल विभाग को दिाय गया जिसके बाद आग पर फौरन काबू पा लिया गया ।
बोकारो स्टील के सूचना जनसंपर्क विभाग ने की हादसे की पुष्टि की है । बताया ब्लास्ट फर्नेस से एसएमएस -2 के रास्ते में लैडल से कुछ हॉट मेटल का छलकाव हुआ था । हॉट मेटल होने के कारण आस-पास की झाड़ियों में आग लग गई जिसे जिसे फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत बुझा दिया। इस प्रकरण में जान माल की किसी प्रकार की कोई क्षति नही हुई है। परिचालन थोड़े समय में ही सामान्य कर लिया गया।
इस हादसे ने प्लांट के अंदर साफ-सफाई पर सवाल खड़