गिरिडीहः धनबाद एसीबी की टीम ने गिरिडीह के जमुआ प्रखंड में कार्रवाई करते हुए एक घूसखोर कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।वो एक व्यक्ति से अबुआ आवास के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था।
पनामा के मंदिर में गए भारत के मुस्लिम सांसद, JMM के सरफराज अहमद की होने लगी सब ओर तारीफ
एसीबी ने मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जमुआ प्रखंड के टीकामगहा पंचायत के रोजगार सेवक राजेश साहू को 5000 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। रोजगार सेवक को अरेस्ट करने के बाद एसीबी की टीम उसे लेकर धनबाद चली गई।
दरअसल टीकामगहा पंचायत निवासी राजकुमार हाजरा अबुआ आवास के लिए प्रयासरत थे। वहीं इनसे अबुआ आवास के लिए रोजगार सेवक के द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। राजकुमार ने एंटी करप्शन ब्यूरो धनबाद से संपर्क किया, लिखित आवेदन दिया।
इसके बाद एक दिन एसीबी की टीम जमुआ पहुंची। मामले की जांच की गई। आरोप सत्य लगा तो बुधवार को टीम फिर से जमुआ के टीकामगहा पंचायत के सकरडीहा पहुंची। रोजगार सेवक भी सकरडीहा स्थित आवेदक के घर पहुंचा।यहां जैसे ही आवेदक राजकुमार हाजरा ने रोजगार सेवक राजेश साहू को रिश्वत दिया वैसे ही घात लगाकर बैठी ACB की टीम ने राजेश को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी की पुष्टि एसीबी धनबाद के अधिकारियों ने की है। वहीं गिरफ्तार रोजगार सेवक का कहना है कि कुछ लोगों ने उन्हें फंसाया है।