रांची: एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लातेहार में हल्का कर्मचारी एवं प्रभारी अंचल निरीक्षक सह राजस्व उप निरीक्षक को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
DEO के ठिकानों पर स्पेशल विजलेंस की रेड, भारी मात्रा में कैश बरामद, देखिये VIDEO
सुरेश राम जमीन का मोटेशन कराने के नाम पर शिकायत कर्ता से रिश्वत ले रहा था। सुरेश राम ने एक लाख रुपये रिश्वत की डिमांड की थी। दो किस्तों में रिश्वत देने की बात तय हुई थी इसके बाद गुरूवार को लातेहार की बरवाडीह में पलामू की एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत खोर सुरेश राम को गिरफ्तार कर लिया।