धनबादः एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने धनबाद से घूसखोर दारोगा को गिरफ्तार किया है। बोकारो जिला के बेरमो स्थित गांधीनगर थाना में तैनात अजय प्रसाद को एसीबी की टीम ने 10 हजार रुपया रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
अमन साहू के एनकाउंटर के बाद उसके भाई आकाश साहू ने मांगी औपबंधिक जमानत
जरीडीह थाना क्षेत्र के उपर बाजार के रहने वाले अनुराग गुप्ता की शिकायत पर एसीबी ने ये कार्रवाई की है। एएसआई अजय कुमार केस में फंसाने की धमकी के नाम पर अनुराग गुप्ता से रिश्वत की डिमांड कर रहा था।

कौन है अमन साहू का एनकाउंटर करने वाला प्रमोद सिंह PK , नाम से ही थर्राते है ख़ूँख़ार अपराधी
दरअसल, 10 फरवरी 2025 को टुपकाडीह के रहने वाले इंतखाब अंसारी ने चार नंबर पेट्रोल पंप के पास पैसे के लेन देन को लेकर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कुरपनिया के विशाल और सागर को आरोपी बनाया गया था। इसी केस में अनुराग का नाम जोड़ने की धमकी एएसआई अजय प्रसाद दे रहा था। अनुराग गुप्ता ने इसकी शिकायत एसीबी से की उसके बाद धनबाद से आई एसीबी की टीम ने अजय प्रसाद को रिश्वत लेने गिरफ्तार किया और धनबाद लेकर चली गई।