लोहरदगाः समाहरणालय परिसर स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के ऑपरेटर दिलीप कुमार को एसीबी ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम ने कंप्यूटर ऑपरेटर दिलीप कुमार को 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
चतरा में ACB की कार्रवाई, रोजगार सेवक रंगे हाथ रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार
लोहरदगा रजिस्ट्री ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर दिलीप कुमार पीड़ित अलीमुद्दीन अंसारी से सर्टिफाइड कॉपी के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित रिश्वत देने को तैयार नहीं था और उसने इसकी शिकायत एसीबी को की। बगड़ू थाना क्षेत्र के हिसरी निवासी आलीमउद्दी की शिकायत पर एसीबी की टीम ने किया कार्रवाई. निजी जमीन जिसका खाता सं०-386, प्लॉट सं०-2850, रकबा 05 डिसमील जो ग्राम-हिसरी में स्थित है, का पट्टा निकालने हेतु निबंधन कार्यालय, लोहरदगा में संपर्क किया गया तो कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा ₹5000 घोष मांगा गया था।