रांचीः हेमंत सोरेन सरकार अपनी दूसरी पाली का पहला बजट सोमवार को विधानसभा में पेश करेंगे। राधाकृष्ण किशोर वित्त मंत्री के रूप में अपना पहला बजट पेश करेंगे। वित्त मंत्री सदन जाने से पहले बजट की पहली कॉपी राज्यपाल संतोष गंगवार को सौपेंगे। फिर विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद दोपहर करीब 12 बजे बजट भाषण शुरू करेंगे। बजट भाषण खत्म करने के बाद सदन की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित कर दी जाएगी।
झारखंड के TSPC नक्सली संगठन के पास मिला अमेरिका सरकार द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाला हथियार M-16
इस बार 1.44 लाख करोड़ रुपए से अधिक का बजट पेश होने की संभावना है। इसमें करीब 90 हजार करोड़ का कुल योजना बजट हो सकता है। वर्ष 2025-25 में झारखंड का कुल बजट 1,28,900 करोड़ रुपए था। इस बजट में समाज कल्याण, उर्जा, गृह और श्रम विभाग द्वारा लोगों को सीधा लाभ देने की योजना पर जोर रहने की संभावना है। मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन, धोती-साड़ी, 200 यूनिट फ्री बिजली जैसे लोगों को सीधा लाभ पहुंचाने वाली कल्याणकारी योजनाओं को पूरा इस बार सरकार की प्राथमिकता रहेगी। इस बार समाज कल्याण विभाग का बजट योजना बजट सबसे बड़ा हो सकता है। इसका बजट आकार ढाई गुना तक बढ़ने की उम्मीद है। बजट में फिलहाल कोई नया कर लगाने की संभावना नहीं है।

केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़खानी, सुरक्षाकर्मी से भी बदसलूकी, रक्षा खडसे ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
झारखंड के पहले बजट की तुलना में इस बार 20 गुना बड़ा बजट होने की संभावनद है। 2001-02 का पहला बजट 7174 करोड़ रुपए का था। उसके बाद इसमें लगातार बढ़ोतरी होती रही है। हालांकि यह बजट पिछले बजट की तरह ही घाटे का होगा।
आकाश आनंद को BSP में सभी पदों से हटाया गया, मायावती का बड़ा फैसला
बजट को लेकर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा है कि झारखंड का बजट लोक मंगल के लिए होगा, विकास और सामाजिक दायित्व के बीच हम संतुलित बजट पेश करेंगे। समाज के अंतिम पायदान तक सरकार की सहायता और योजनाओं का लाभ पहुंचे हमारी कोशिश होगी। आनेवाला बजट झारखंड की समृद्धि और विकास की नयी लकीर खींचेगा। हमारी कोशिश होगी कि हम अपने संसाधन को बढ़ाते हुए उसे लोक-कल्याण के काम में लगायेंगे। यह बजट झारखंड के खेत-खलिहान से लेकर गांव, कस्बों और शहरों में खुशी लेकर आयेगा। बजट की राशि उपयोगी तरीके से खर्च हो, इसकी रूप-रेखा देखने को मिलेगी।