रांचीः जिले की टॉपर तहरीन फातिमा को उपायुक्त मंजूनाथ भंजत्री ने सम्मानित किया है । डीसी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में तहरीन और उसके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया है। उर्सुलाईन कान्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, राँची की 10 वीं कक्षा की छात्रा ने JAC माध्यमिक परीक्षा में पूरे जिले में टॉप किया है ।
🌟 गर्व का पल! 🌟
सुश्री तहरीन फातिमा, उर्सुलाईन कान्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, राँची की 10 वीं कक्षा की छात्रा ने JAC माध्यमिक परीक्षा 2025 में राँची जिला में सर्वोच्च स्थान हासिल कर हम सबको गौरवान्वित किया है! 🏆आज कार्यालय कक्ष में तहरीन को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की… pic.twitter.com/GLekaGaBCC
— DC Ranchi (@DC_Ranchi) May 29, 2025
इससे पहले गुरुवार को दसवीं में रांची टॉप करने वाली तहरीन फातिमा से कांग्रेस के सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने मुलाकात की और उसका सम्मान किया । तहरीन फातिमा को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की दसवीं की परीक्षा में 97.4% आए हैं । वो रांच की टॉपर है। उसके पिता मेन रोड में रेहड़ी पर रेडीमेड कपड़े बेचते हैं ।
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि रॉंची टॉप करने वाली तहरीन फातिमा की कहानी कमाल की है, आज सुबह इस बच्ची के परिवार से मिला और बच्ची की हौसला अफ़ज़ाई के लिये उसे सम्मानित किया।
तहरीन के पिता सड़क किनारे रेहड़ी पर कपड़ा बेंचते हैं, लेकिन जज़्बा कमाल का है, उनसे मिल के उन्हें बधाई दे रहा था तो वो सहजता से बोले सर मुझे कुछ कहना है….मैंने कहा बोलिये
वो बेसाख़्ता बोले…. ये किसने कह दिया तुमसे कि बस पंचर बनाते हैं छोटे छोटे शहरों में पलने वाले यही हौसले एक दिन समाज में बड़ा बदलाव लायेंगे।

तहरीन फातिमा उर्सुलाइन कॉन्वेंट की छात्रा हैं और वो आईपीएस बनना चाहती हैं । फातिमा के अभी तक का एकेडमिक रिकॉर्ड बताते हुए उसके पिता कहते हैं कि बेटी ने आज तक नंबर वन पोजिशन को छोड़ा नहीं है । तहरीन फातिमा की उपलब्धि का सम्मान करने के लिए कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे।