दिल्ली: इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली की राजनीति से आ रही है जहां आम आदमी पार्टी की नेता और मंत्री आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना गया है। विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर आये प्रस्ताव पर मुहर लगा गई। अरविंद केजरीवाल की जगह अब आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेंगी। अरविंद केजरीवाल 4.30 बजे एलजी से मुलाकात करेंगे उसके बाद माना जा रहा है कि वो पद से इस्तीफा दे देंगे।
Jharkhand में बांग्लादेशी घुसपैठ की जांच करेगी प्रवर्तन निदेशालय की टीम, ED ने दर्ज की 5 FIR
नए मुख्यमंत्री के लिए जिन लोगों का नाम चल रहा है, उनमें दिल्ली की मंत्री आतिशी को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था। केजरीवाल ने गिरफ्तारी से पहले आतिशी को सबसे ज्यादा मंत्रालय दिए थे.,इस लिस्ट में दो बार के विधायक और मंत्री कैलाश गहलोत दूसरे नंबर पर, पुराने और अनुभवी नेता गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज का नाम भी लिस्ट में शामिल शामिल थे लेकिन आतिशी ने बाजी मारी। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने के इच्छुक नहीं है इसलिए उनके नाम पर चर्चा नहीं की गई।बैठक में अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा,सभी विधायकों ने खड़े होकर प्रस्ताव को स्वीकार किया। आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं।इससे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित इस पद पर काबिज हो चुकी हैं।
दिल्ली AAP विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद आतिशी ने कहा, “सबसे पहले मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री और मेरे गुरु अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी दी और मुझ में भरोसा दिखाया। ये सिर्फ AAP में हो सकता है जहां फर्स्ट टाइम पॉलिटिशियन एक राज्य की मुख्यमंत्री बनी। मैं एक सामान्य परिवार से आती हूं। अगर किसी और पार्टी में होती तो शायद चुनाव की टिकट भी नहीं मिलती। जितना सुख आज मेरे मन में है उससे ज्यादा दुख भी मेरे मन में है क्योंकि अरविंद केजरीवाल आज इस्तीफा दे रहे हैं। दिल्ली की 2 करोड़ जनता की तरफ से मैं जरूर कहना चाहती हूं कि दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और उसका नाम अरविंद केजरीवाल है।”