सरायकेला- खरसावां: चांडिल-मुरी रेलखंड के नीमडीह में ट्रेन (Train) की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। इस घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों को जमावड़ा हो गया और रेल सेवा ठप हो गई। हाथी की मौत के लिए स्थानीय लोग वन विभाग को दोषी ठहरा रहे है। इस क्षेत्र में ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती है।
Air India Express प्रबंधन ने लिया बड़ा एक्शनः Sick Leave पर गये कर्मचारियों को किया टर्मिनेट
इस हादसे में रेलवे का बिजली का खंभा टूट गया जिस वजह से चांडिल-मुरी रेलखंड पर रेल सेवा बाधित हो गई। रेल सेवा प्रभावित होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। मौके पर रेल लाइन चालू करने का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है।
Anant Singh को बड़ा झटका, Patna HC ने खारिज की जमानत याचिका
आपको बता दें कि इस रेलखंड पर हाथियों की मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है। 11 जनवरी 2023 को भी गुंडा बिहार स्टेशन के निकट ट्रेन से कटकर एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई थी। इस क्षेत्र में 19-20 हाथियों का झुंड विचरण करते रहता है और रेलवे ट्रैक पार करते समय आए दिन हादसे होते रहते हैं।