रांची : राजधानी रांची के भीड़भाड़ वाले इलाके मेन बाजार में फायरिंग की घटना हुई है। पत्नी और बच्चे के साथ बाजार में खरीददारी करने आये छोटू रंगसाज नाम के अपराधी को दो बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी है।अपराधियों ने उर्दू लाइब्रेरी के पास छोटू को गोली मारी है।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घायल छोटू को लेकर राज अस्पताल पहुंची।वहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बता रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स ले जाने पर डॉक्टर ने छोटू को मृत घोषित कर दिया।सलमा ने घटना में शामिल अपराधियों में एक की पहचान मिंटू और दूसरे की शब्बीर के रूप में की है ।दोनों अपराधी मूल रूप से पलामू जिले के ही रहनेवाले हैं, मिंटू फिलहाल रातू थाना क्षेत्र में घर बनाकर रह रहा था।छोटू रंगसाज का नाम रेयाजुद्दीन रंगसाज भी था, वह गढ़वा जिला के गढ़वा थाना क्षेत्र के उचरी का रहनेवाला था ।पुलिस के रिकॉर्ड में छोटू रंगसाज गढ़वा जिला में जमानत पर बाहर आये टॉप 10 अपराधियों की सूची में पहले नंबर पर था ।उसके खिलाफ गढ़वा जिला के गढ़वा और रंका थाने में ही 26 केस दर्ज थे।