पटनाः एयरपोर्ट से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया है। वह खुद को गृह मंत्रालय का फील्ड ऑफिसर बता रहा था। गिरफ्तार युवक शिवम शर्मा वैशाली के सिसौनी प्रबोधी का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उसके पास से गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) से संबंधित सेना का आई-कार्ड बरामद हुआ, जो जांच के बाद फर्जी पाया गया। इसके बाद पुलिस ने जब गहन तलाशी ली तो कई तरह की आपत्तिजनक व संदिग्ध सामग्री बरामद की गई।
SBI कर्मचारी संघ के महासचिव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, बिहार-झारखंडउ के DGP से की शिकायत
पटना में संदिग्ध गिरफ्तार : बरामदगी की सूची चौंकाने वाली रही। इसमें मिलिट्री ग्रीन रंग का बैग, काली शीशी, छोटा मेडिकल पाउच, दो मोबाइल, इंडियन आर्म्ड फोर्सेस का फर्जी पहचान पत्र, कई संगठनों के नाम से बने फर्जी आईडी कार्ड, आईईडी (IED) कंपोनेंट्स का फोटो तथा पाकिस्तान झंडा लगे व्यक्तियों की तस्वीरें शामिल हैं। इसके अलावा एक बाइक भी बरामद की गई है। अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट जैसी संवेदनशील जगह पर फर्जी पहचान पत्र के साथ संदिग्ध का पकड़ा जाना गंभीर संकेत है।
IND vs PAK एशिया कप फाइनल से पहले एक और बवाल, हैंडशेक के बाद अब फोटोशूट पर विवाद
‘काफी गंभीरता से की जा रही जांच’ : सबसे गंभीर पहलू यह रहा कि आरोपी के पास से ‘इंडियन मुजाहिदीन जम्मू-कश्मीर’ नाम से बने फर्जी पहचान पत्र भी मिले। पुलिस का कहना है कि बरामद मोबाइल में पाकिस्तानी झंडा लगे व्यक्तियों की तस्वीरें मिली हैं, जो संदेह को और गहरा करती हैं। इन सामग्रियों के आधार पर आरोपी की गतिविधियों की गंभीर जांच शुरू कर दी गई है।मामले की जांच एनआईए और एटीएस भी करेगी। सिटी एसपी मध्य दीक्षा ने कहा कि ”पुलिस ने आरोपी शिवम शर्मा उर्फ शिवम कुमार के खिलाफ हवाई अड्डा थाना कांड संख्या 229/25, दर्ज किया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।”








