हजारीबागः बुधवार को इचाक थाना क्षेत्र के खुटरा गांव में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 17 स्कूली छात्र घायल हो गए। स्कूल वैन अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई और छात्र भी तालाब में डूबने लगे। प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों का तालाब से निकाला। वैन का ड्राइवर भी पानी में डूबा हुआ था जिसे ग्रामीणों ने बाहर निकाला।
TSPC का टॉप कमांडर गौतम यादव गिरफ्तार, पलामू पुलिस ने वाराणसी के अस्पताल से किया अरेस्ट
इचाक थाना क्षेत्र में हुए इस सड़क हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि एक निजी विद्यालय के बच्चे पढ़ाई कर स्कूल वैन से अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच खुटरा गांव के समीप स्कूली बच्चों से भरी वैन सड़क से लगभग 15 फीट नीचे तालाब में जा गिरी. जिससे सभी बच्चे घायल हो गए।
से’क्स रैकेट को लेकर छापेमारी, युवक-युवतियों को पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा
घटना में घायल सभी बच्चों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया है।घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पिकअप वाहन चालक नशे की हालत में था। लोगों ने कहा कि सड़क के किनारे किसी भी प्रकार का गार्डवाल और डाइवर्सन नहीं होने की वजह से ऐसी घटना घटी है। घटनास्थल पर इचाक थाना पुलिस पहुंची और सभी घायल बच्चे को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा है।