हजारीबाग: चलती कार में लोगों के साथ अजगर सांप सफर कर रहा था। घंटों घूमने के बाद जब कार सवार लोगों ने सांप को देखा तो सबके होश उड़ गए। ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स ने जब सबसे पहले अजगर को देखा तो हक्के बक्के रह गये। बड़ी मशक्त के बाद कार में बैठे अजगर को बाहर निकाला गया।
पलामू ACB की बड़ी कार्रवाई, रंगे हाथ रिश्वत लेते स्कूल प्रिंसिपल को किया गिरफ्तार
दरअसल, हजारीबाग के कुछ लोग कार में सवार होकर शहर घुमने निकले थे। शहर का कई हिस्सा घुमने के बाद जब कार सवार ने नदवां टोल प्लाजा के पास लोगों ने चाय पीने के लिए कार रोकी। चाय पीने के बाद जब सभी कार में बैठे तो लगा कि ब्रेक और एक्सीलेटर के पास कुछ है। ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स को पहले लगा कि कोई चूहा शायद पैर के नीचे है। इसके बाद मोबाइल की लाइट से जब देखा तो सब दंग रह गये। ब्रेक और एक्सीलेटर के बीच अजगर को देखकर सबसे पसीने छूट गए। उन्हे विश्वास हुई की कार में इतनी देर से एक अजगर सफर कर रहा था।
हजारीबाग में कार सवार लोगों ने अजगर सांप के साथ कार में बैठकर घंटों किया सफर, जब सांप को देखा तो उड़ गए होश, बड़ी मशक्त के बाद किया गया रेस्क्यू pic.twitter.com/Ir1gAfeWq5
— Live Dainik (@Live_Dainik) August 7, 2024
रांची के बुढ़मू में बालू उठाव को लेकर दो गुटों के बीच झड़प, 6 गाड़ियों को किया आग के हवाले
इसके बाद कार से उतर कर कार सवार लोगों ने स्नेक रेस्क्यूअर अरशद खान को फोन कर बुलाया। इसके बाद कार की बोनट को खोला गया, लेकिन अजगर कार से बाहर आने को तैयार नहीं था। इसके बाद बड़ी मशक्त के बाद कार के डैशबोर्ड के पास से अजगर को बाहर निकाला गया और जंगल में छोड़ दिया गया। अजगर की लंबाई करीब 10 फीट थी, इसे इंडियन रॉक पैंथर के नाम से भी जाना जाता है।