लोहरदगा: जिले के कैरो थाना क्षेत्र के डूमर टोली में 9वीं क्लास के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। नाबालिग छात्र की मौत का एक अजीब मामला सामने आया है। नाबालिग छात्र नीरज उरांव ने फांसी लगाने से पहले महिला का रूप ले लिया था इसके बाद फंदे से लटकर अपनी जान दे दी।
रांची में 5 साल की बच्ची को हुआ गुलियन बेरी सिंड्रोम, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जीबीएस की रोकथाम को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
डूमर टोली का रहने वाला 16 साल का छात्र नीरज उरांव पिछले दो दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था। शुक्रवार को जब नीरज के पिता चोटमा उरांव जब शुक्रवार को खेती-बाड़ी करने चले गए तो दोपहर के समय में वह खुद को अकेला पाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक की मां ने जब घर का दरवाजा खोलने के लिए बेटे को आवाज लगाई तो किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से दरवाजा खोला गया। जिसके बाद लोगों ने देखा कि नीरज पंखे के सहारे फांसी के फंदे में झूल रहा है। जिसकी सूचना तत्काल कैरो थाना पुलिस को दी गई। कैरो थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया। बताया गया कि नीरज फांसी लगाने से पहले साड़ी, चूड़ी, कान का बाली सहित महिला का श्रृंगार कर रखा था। इसकी चर्चा गांव में जोरों पर रही। मृतक के पिता चोटमा उरांव रोजी-रोजगार की तलाश में झारखंड से बाहर दूसरे प्रदेश गए हुए हैं। इस घटना से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना है।