बच्चों के अपहरण के संबंध में रांची पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने चार तस्करों की गिरफ्तारी के बाद मानव तस्करी के एक बड़े संगठित गिरोह का खुलासा हुआ है। इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने विभिन्न जिलों से करीब 70 महिलाओं और बच्चों को बरामद कर रांची लाया है। पूछताछ में सामने आया है कि यह गिरोह लंबे समय से बच्चों की चोरी और अपहरण कर उन्हें भीख मंगवाने, चोरी कराने और अन्य राज्यों में बेचने का काम कर रहा था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि रिमांड पर लाए गए नव खेरवार के साथी प्रमोद कुमार, आशीक गोप, विरोधी खेरवार उर्फ अनुराग और राज रवानी एक कार से हटिया स्टेशन से लातेहार जा रहे हैं। यह भी जानकारी मिली थी कि उनके साथ अपहरण किए गए बच्चे मौजूद हैं।
सूचना के आधार पर रांची पुलिस ने रिंग रोड स्थित डैम के सामने सिठियो क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक कार में सवार चारों आरोपित वहां पहुंचे और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने दो टीमों का गठन किया। एक टीम विरोधी खेरवार को लेकर कोठार (जिला रामगढ़) रवाना हुई, जबकि दूसरी टीम आशीक गोप और प्रमोद कुमार को लेकर लातेहार जिला के बालूमाथ क्षेत्र गई।
झारखंड के विश्वविद्यालयों में नहीं चलेगी ‘एक व्यक्ति-कई प्रभार’ व्यवस्था, सुप्रीम कोर्ट का अल्टीमेटम
कोठार में छापेमारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्त एंथोनी खेरवार के साथ भादो देवी, अंकृति कुमारी (4 वर्ष), प्रियंका देवी (24 वर्ष), ऋषि कुमार (2.5 वर्ष), ऋतिक कुमार (1.5 वर्ष), सुमित्रा कुंवर, उष्मा देवी, बसुतरा कुमारी (4 वर्ष), मालिन देवी, शीतल कुमारी (8 वर्ष), कार्तिक कुमार (7 वर्ष), शेखर कुमार (4 वर्ष), ओपिनवा देवी, जान्हवी कुमारी (9 वर्ष), तनु कुमारी (7 वर्ष), शांति बोबागा (19 वर्ष), आरुषि कुमारी (3 वर्ष), रघु कुमार (15 वर्ष), अभिमन्यु कुमार (17 वर्ष), महाबली कुमार (14 वर्ष), सरस्वती कुमारी (15 वर्ष), निशु कुमारी (17 वर्ष), रिया कुमारी (15 वर्ष), मुनिया कुमारी (15 वर्ष) और माही कुमारी (13 वर्ष) को बरामद कर रांची लाया गया।
लातेहार से 40 से अधिक को लाया गया रांची
लातेहार जिले में की गई छापेमारी में वर्षा देवी, संध्या कुमारी (8 वर्ष), प्रभात कुमार (6 वर्ष), अहकार कुमार (4 वर्ष), पायल देवी, बुशी कुमारी (3 वर्ष), वंश कुमार (2 वर्ष), सोनिया देवी, निरंजन कुमार (13 वर्ष), कुमार (10 वर्ष), अभय कुमार (8 वर्ष), सजना कुमारी (6 वर्ष), शंकर कुमार (5 वर्ष), रोनी कुमार (2 वर्ष), रजना कुमारी (5 माह), आयुष कुमार (5 वर्ष), बारखा देवी (17 वर्ष), पूजा देवी को रांची लाया है।
गढ़वा में लव जिहादः शादी का झांसा देकर यौन शोषण; मन भरा तो दोस्त को सौंपा, गर्भपात भी कराया
साक्षी कुमारी (5 वर्ष), संगम कुमार (2 वर्ष), सत्यम कुमार (10 माह), सपना देवी, रेशमी कुमारी, इच्छा कुमारी (9 वर्ष), मनचली देवी, बनमानुष भुईयां, चुशनी भुईयां, शिवु भुईयां (3 वर्ष), अनचली देवी, ऐश्वर्या कुमारी (1 वर्ष), रानी स्वानी (11 वर्ष), विपाशा कुमारी (10 वर्ष), जीतू कुमार (5 वर्ष), मेरोज कुमार (6 वर्ष), जूही कुमारी (4 वर्ष), राज कुमारी देवी, अंशिका कुमारी (3 वर्ष), दिवांसी कुमारी (2 वर्ष), सीता देवी, कजरी कुमारी (12 वर्ष), टिभरी कुमारी (3 वर्ष), बदरी कुमारी (2 वर्ष) और अंटू कुमार (1 वर्ष) को रांची लाया गया।
पूछताछ के दौरान कई महिलओं ने तो बताया कि उनका बच्चा है। लेकिन जिनकी गिरफ्तारी हुई उनके द्वारा बताया गया कि वे प्रमोद खेरवार, विरोधी खेरवार उर्फ अनुराग, आशीक गोप, राज रवानी, एंथोनी खेरवार, नव खेरवार और सोनी कुमारी को जानते हैं।
रांची लाई गई महिलाओं में से करीब दस महिलाओं ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि यह गिरोह संगठित रूप से बच्चों की चोरी और अपहरण करता था। अभियुक्तों ने यह भी खुलासा किया कि कजरी कुमारी, चिंकी, रागिनी, लवली और कुंजू को सिल्ली स्थित राज के घर में लिच्छिया देवी और आशीक गोप के कब्जे में रखा गया है, जिन्हें छापेमारी कर बरामद किया गया।
ट्रेन हादसाः स्पेन में दो हाई-स्पीड ट्रेनों की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर, 21 की मौत और कई घायल
गिरोह के सदस्य छोटे बच्चों का अपहरण कर उनसे भीख मंगवाने, चोरी करवाने और उचित कीमत मिलने पर बिहार, बंगाल एवं उत्तर प्रदेश में देह व्यापार तथा अन्य अवैध धंधों के लिए बेच देते थे।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में यह भी सामने आया है कि गिरोह के सदस्य अब तक दर्जनों बच्चों को बिहार के औरंगाबाद जिले के अशोक सिंह और बाबू साहेब को बेच चुके हैं, जबकि कई बच्चों को बंगाल में सूरज रवानी को भी बेचा गया है।
इस गिरोह के सदस्य पूर्व में मयूरभंज के रैरानपुर थाना कांड संख्या 91/15, 88/15, सिल्ली थाना कांड संख्या 52/21 और रामगढ़ थाना कांड संख्या 87/25 में भी आरोपित रह चुके हैं।
पुलिस जांच में जिन लोगों की संलिप्तता सामने आई है उनमें प्रमोद खेरवार, विरोधी खेरवार उर्फ अनुराग, आशीक गोप, राज रवानी, एंथोनी खेरवार, नव खेरवार उर्फ सूर्या, सोनी कुमारी, चांदनी देवी (23 वर्ष, पति विरोधी खेरवार, निवासी कोठार, रामगढ़), सीता देवी (38 वर्ष, पति घुश्रू पासी, बरियातु, लातेहार), दिनु भुईयां (30 वर्ष, बरियातु, लातेहार), सन्यासी खेरवार (26 वर्ष, कोठार, रामगढ़), प्रिया देवी (पति राज रवानी, बरियातु, लातेहार), मालिन देवी (42 वर्ष, कोठार, रामगढ़), बेबी देवी (पति आशीक गोप), लिच्छिया देवी (सिल्ली, रांची), सोनिया देवी व उपैया खेरवार (बरियातु, लातेहार) तथा भूत्रु खेरवार (कोठार, रामगढ़) शामिल हैं।
पुलिस को जगरनाथपुर इलाके से लापता हुए दो बच्चे मिले थे। पुलिस ने दोनों बच्चों की तस्वीरें वायरल कीं, जिसके बाद उनके परिजनों को इसकी जानकारी मिली। परिजन थाना पहुंचे और दोनों बच्चों को अपने साथ ले गए।
बताया गया कि दोनों बच्चे भटककर घर से दूर निकल गए थे। उन्हें मियां मोहल्ला इलाके से बरामद किया गया था। इसके अलावा धुर्वा इलाके से भी एक बच्चे को बरामद किया गया है, जो भटकते हुए सड़क पर घूम रहा था। पुलिस उसके परिजनों की तलाश में जुटी हुई है।




