हजारीबाग : दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने कोलघाटी झील गए नाबालिग लड़के की दोस्तों ने तलवार से काटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दोस्त वहां से फरार हो गए।
22 दिसंबर को मोहम्मद सकिबुल हसन अपने दोस्तों के साथ बर्थ डे पार्टी मनाने लोहसिहना थानाक्षेत्र के कोलघाटी झील गया था जहां सात दोस्तों ने मिलकर पहले बर्थ डे पार्टी मनाया, तलवार से काटकर केक काटा गया और बाद में उसी तलवार से दोस्तों ने मिलकर सकिबुल की हत्या कर दी। मौके पर मौजूद सकिबुल के चचेरे भाई सलमान घायल सकिबुल को किसी तरह से ई रिक्शा पर लेकर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखकर बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन आनन फानन में सकिबुल को लेकर अरोग्यम अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने नाबालिग सकिबुल को मृत घोषित कर दिया।
वारदात की जगह मौजूद सलमान ने बताया कि बर्थ डे पार्टी में तलवार से केक काटा गया फिर खाना पीना हुआ। इसी बीच किसी बात को लेकर सकिबुल से अन्य दोस्तों के साथ विवाद हो गया उसके बाद सकिबुल को चार दोस्तों ने पकड़ा और एक दोस्त ने तलवार से गेद कर सकिबुल की हत्या कर दी। मै दोड़कर सकिबुल के पास पहुंचा तो उसने कहा मै बच नहीं पाउंगा मुझे जल्द अस्पताल ले चलो, जल्दी जल्दी मै अस्पातल लेकर पहुंचा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक के पिता मोहम्मद इजहार ने पांच नाबालिग लड़को पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले के एसपी मनोज रतन चौबे ने सभी पिकनिक स्पॉट की विशेष निगरानी रखने का आदेश सभी थानों को दे दिया है।