धनबाद : शनिवार की रात बीसीसीएल के जमुनिया कोलियरी हॉल रोड़ पर बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार टैंकर ने सीआईएसएफ के एक एएसआई को कुचल दिया। वही पास में खड़े सीआईएसएफ के क्यूआरटी वैन को भी अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में सीआईएसएफ के एएसआई एसबी राय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सीआईएसएफ जवान रामा बांड़ो, हरवंश सिंह और ड्राइवर घायल हो गये है।
मृत सीआईएसएफ जवान एसबी राय बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले है, जिनका रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। घायल रामा बांड़ो को केंद्रीय अस्पताल धनबाद में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद सीआईएसएफ की टीम ने पीछा करके टैंकर के ड्राइवर दामोदर महतो को गिरफ्तार किया।
घटना के बारे में बताया गया कि सीआरपीएफ जवान एसबी राय सीआरपीएफ क्यूआरटी वैन पर अपने तीन साथियों के साथ डेको फेस जा रहे थे, विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा को देखकर चालक ने वैन को रोक दिया। एएसआई एसबी राय वैन से उतरकर साइड पर चले गए, इसी बीच टैकर एएसआई को कुचलकर वैन को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। ये देखकर जवानों ने हल्ला किया तो ड्राइवर हाइवा को लेकर तेजी से भागने लगा जिसे सीआईएसएफ जवानों ने पीछा करके पकड़ा।