गुमला : भरनों थानाक्षेत्र के अंतर्गत सुपा पंचायत के पूर्व पंचायत सचिव पति और किराना कारोबारी विजय उरांव को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही भरनो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
गोली मारने की सूचना के बाद परिजन विजय उरांव को लेकर भरनो अस्पताल पहुंचे , जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी बरदानी उरांव ने बताया कि बाइक सवार अज्ञात अपराधी दुकान पहुंचे और आधा लीटर पेट्रोल, गुटखा,चॉकलेट खरीदा और 100 रूपये दिये। जब चेंज पैसा लाने के लिए वो अंदर घुसी तो अपराधियों ने विजय उरांव को गोली मार दी। गोली लगने के तुरंत बाद विजय जमीन पर गिर पड़े, वही अपराधी गोली मारने के बाद फरार हो गए।
इस घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है, वही गुमला एसडीओ मनीष चंद्र घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आपपास के लोगों से भी पूछताछ की और अपनी तहकीकात शुरू कर दी है।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य पति और किराना कारोबारी की गोली मारकर हत्या, ग्राहक बनकर आये थे हत्यारे

Leave a Comment
Leave a Comment