धनबाद– बलियाडीह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपकी योजना, आपकी सरकार , आपके द्वारा कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होने अपने संबोधन के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि जो लोग झारखंड बनाने के पक्ष में नहीं थे, उन्ही लोगों को झारखंड गठन के बाद सत्ता मिली। तब राज्य का बजट सरप्लस में होता था, लेकिन पैसे को इन लोगों ने अपने स्वाथ कर खर्च करने का काम किया। उन लोगों ने 20 सालों तक योजनाओं के नाम पर अपना स्वार्थ साधने का काम किया।
सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगे कहा, सरकार की छवि खराब करने में लोग लगे हैं। अगर बुजुर्गों को पेंशन देना गुनाह है तो यह गुनाह हम बार-बार करेंगे। अगर विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता देना गुनाह है तो यह हम बार-बार करेंगे। अगर राज्य की बच्चियों को सशक्त बनाना गुनाह है तो यह गलती हम बार-बार करेंगे।
धनबाद में हवाई अड्डे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा,बलियाडीह में हवाई अड्डा बनाने की योजना है। केंद्र सरकार भूमि उपलब्ध कराने में सहमति जताई तो राज्य सरकार इसको बनाकर देगी। जल्द राज्य में कमर्शियल पायलट के लिए प्रशिक्षण केंद्र शुरू होगा। हमारी मंशा यहां के युवाओं को सिविल एविएशन के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है।