रांची: राजधानी रांची में तकनीक और नवाचार का बड़ा आयोजन होने जा रहा है। RanchiHacks’26 को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह 24 घंटे का ऑफलाइन हैकाथॉन 17 और 18 जनवरी को आयोजित होगा, जिसका ग्रैंड फिनाले G. D. Birla Auditorium, Ranchi में होगा।

Google Developer Groups Ranchi द्वारा आयोजित इस हैकाथॉन को देशभर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कुल 500 से अधिक टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि 350 से ज्यादा प्रोजेक्ट सबमिट किए गए। कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद टॉप 31 टीमों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया है।

इस आयोजन को राष्ट्रीय स्तर पर भी खास पहचान मिली है। RanchiHacks’26 को AI Impact Summit 2026 का आधिकारिक प्री-समिट इवेंट घोषित किया गया है, जिसका आयोजन Ministry of Electronics and Information Technology द्वारा किया जा रहा है। हैकाथॉन में प्रतिभागी AI, साइबर सिक्योरिटी, ब्लॉकचेन, IoT, रोबोटिक्स, Web3 और सस्टेनेबल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में इनोवेटिव समाधान प्रस्तुत करेंगे।

हैकाथॉन के दौरान प्रतिभागियों को Google, Infosys, HP, American Express और Wipro जैसी बड़ी कंपनियों से जुड़े मेंटर्स का मार्गदर्शन मिलेगा। वहीं, देश-विदेश के विशेषज्ञों की जूरी फाइनल प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन करेगी।

RanchiHacks’26 को झारखंड ही नहीं, बल्कि पूर्वी भारत के लिए टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक आयोजन माना जा रहा है।




