पटनाः राजधानी पटना के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या साढ़े तीन लाख रुपये सुपारी देकर कराई गई थी। पटना पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार को शूटर उमेश यादव, मास्टरमाइंड अशोक शाह और राजा को गिरफ्तार कर लिया। उमेश की गिरफ्तारी पटना सिटी के मालसलामी इलाके से हुई। पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि बिल्डर अशोक शाह ने उमेश को हत्या की सुपारी दी थी।
गोपाल खेमका का हत्यारा हुआ अरेस्ट, शुक्रवार की देर रात गेट पर सुपारी किलर ने मारी थी गोली
रेंज आईजी जितेंद्र राणा, एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा, सिटी एसपी मध्य दीक्षा सहित अन्य पुलिस अधिकारी पिछले दो दिनों से पटना सिटी इलाके में कैंप कर रहे थे। पुलिस ने शूटर के पास से तीन लाख नकद रुपये, घटना में इस्तेमाल किये गये पिस्टल, स्कूटी व कपड़े बरामद किये हैं। इधर, गिरफ्तारी के बाद सीसीटीवी कैमरे से शूटर के चेहरे का मिलान कराया गया तो वह उमेश निकला।
Khemka Murder Update : खेमका की शवयात्रा में फूलमाला लेकर पहुंचा शूटर, पुलिस ने दबोचा
सूत्रों की मानें तो गोपाल खेमका को जानने एक व्यवसायी ने ही इस घटना की साजिश रची थी। सूत्र बताते हैं कि पुलिस इसका भी पता लगा चुकी है। उसी सिलसिले में उदयगिरी अपार्टमेंट में छापेमारी की गई। शूटर को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार की देर रात तक रेंज आईजी जितेंद्र राणा, एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा के साथ एसआईटी में शामिल पुलिसकर्मी पटना सिटी इलाके में मौजूद थे। वहीं पर शूटर से पूछताछ की जा रही थी। घटना में उसके साथ कौन-कौन था, इसका पता भी पुलिस लगा रही थी।








