लोहरदगाः जिले के डीसी डॉक्टर ताराचंद और एसपी सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर एसडीओ अमित कुमार और एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा के नेतृत्व में मुर्हरम को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। मुर्हरम जुलूस और घूरती रथ निकालने को लेकर जिला पुलिस बल, सहायत पुलिस, होमगार्ड जवानों सहित अन्य ने मॉक ड्रिल के माध्यम से शक्ति का प्रदर्शन किया।

खूंटी-सिमडेगा के बीच पुल ढहा, बांस की सीढ़ी से बनाया रास्ता, बच्चे जा रहे है स्कूल,देखे VIDEO
इस दौरान पुलिस ने मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, टायर जलाकर प्रदर्शन, पत्थरबाजी, ध्वनि यंत्र के माध्यम से भीड़ से हटने की अपील जैसे कई अभ्यास किये। गोली चलाने की स्थिति और प्रदर्शन के दौरान घायलों को एंबुलेंस से सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया।

रांची के चुटिया में शिक्षण संस्थान पर CID की छापेमारी, नौकरी के नाम पर ठगी की आशंका, कई हिरासत में
मॉक ड्रिल के दौरान एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने हर पहलू को देखा। मीडिया के माध्यम से उन्होने लोहरदगा के लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से मुर्हरम जुलूस निकालने और अन्य पर्व माने की अपील की। उन्होने कहा कि असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरे तौर पर तैयार है। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर विशेष तौर से नजर रखी जा रही है।

छात्राओं को शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, नाराज परिजनों ने स्कूल में लगाया ताला
एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा काफी संख्या में सुरक्षा के जवान लगाए गए है। मौके पर मेजर सारू रंजन कुमार, सार्जेंट विवेक कुमार भी उपस्थित थे।








