डेस्कः सारण जिले के गरखा प्रखंड में होली मिलन समारोह के दौरान अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने मामले की जांच करने के आदेश दे दिये है।

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 6 हिरासत में, आपत्तिजनक सामान बरामद
गरखा प्रखंड कार्यालय में होली मिलन समारोह के दौरान अश्लील गानों पर जमकर ठुमकें लगाए गए। नर्तकियों के साथ प्रखंड प्रमुख के पति ने होली के रंग में सराबोर होकर मर्यादा की तमात सीमाएं लांघ दी। होली मिलन समारोह के नाम पर अश्लील गानों के साथ प्रखंड प्रमुख पति और उनके साथियों ने जमकर ठुमकें लगाए। नर्तकियों के साथ खुलकर गंदी हरकत की गई। अश्लीलता की सीमाएं लांघने वाले इस वीडियो के वायरल होने के बाद सारण जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिये है।
साजिश रच ब्रिटिश महिला को दुष्कर्म के लिए बुलाया था होटल, आरोपी से सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
गरखा प्रखंड कार्यालय मंें हो रहे होली मिलन कार्यक्रम के दौरान अश्लील गानों पर प्रखंड प्रमुख रेणू देवी के पति हरेंद्र महतो अपने साथियों के साथ ठुमकें लगाते नजर आये। अश्लील गानों पर महिला नर्तकी के साथ ये सभी अभद्र हरकतें कर रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ उसके बाद जिलाधिकारी अमन समीर ने कार्रवाई करते हुए छपरा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में जांच दल का गठन किया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि जांच में जो भी आयोजक दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी प्रशासनिक अधिकारी या कर्मचारी की मिलीभगत पाई गई, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी।