डेस्कः सरायकेला-खरसावां के आदित्यपुर में होली से पहले पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है। ब्यूटी पार्लर से पुलिस से आपत्जिनकर सामानों को भी बरामद किया है।

गोरखपुर के 2 और होटलों में जिस्मफरोशी के सबूत मिले, संचालक-कर्मचारी फरार; पुलिस को 7 की तलाश
गुरूवार रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आदित्यपुर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बिल्डिंग में खूबसूरत यूनिसेक्स एंड स्पा के नाम से चल रहे ब्यूटी पार्लर में पुलिस ने छापेमारी कर आधा दर्जन युवक-युवतियों को हिरासत में लिया। मौके पर पुलिस को कई आपत्तिजनक सामन भी मिले। यहां बाहर से लड़कियों को बुलाकर गलत काम कराया जाता था।