लोहरदगा: बीएस कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को क्रिकेट स्टार सुरेश रैना और हरभजन सिंह की टीमों के बीच एक रोमांचक फैंसी क्रिकेट मैच खेला गया। यह मैच पांच-पांच ओवर का था, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व किया। इस आयोजन को देखने के लिए हजारों क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में जुटे, जिनमें महिलाएं, पुरुष, बच्चे और युवा शामिल थे। 15,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में हर गैलरी खचाखच भरी हुई थी।
मैच की शुरुआत हरभजन सिंह की टीम की बल्लेबाजी से हुई। सुरेश रैना ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली और पहले ही ओवर की पहली गेंद पर हरभजन की टीम के ओपनर प्रेम कुमार को कैच आउट कर दिया। रैना ने अपने ओवर में सिर्फ एक रन देकर एक विकेट लिया।
जब बल्लेबाजी की बारी हरभजन सिंह की आई, तो उन्होंने चार गेंदों में एक छक्का और एक चौका जड़ दिया। हालांकि, दूसरा छक्का मारने के प्रयास में वह कैच आउट हो गए। उन्हें सुरेश रैना की टीम के सुमित उरांव ने आउट किया। दोनों स्टार खिलाड़ियों ने केवल एक-एक ओवर ही खेला और इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हो गए।
झारखंड में क्रिकेट को लेकर आशाएं : सुरेश रैना
सुरेश रैना ने कहा कि झारखंड में क्रिकेट को लेकर अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने लोहरदगा में आकर खुशी जताई और कहा कि यहां के खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने झारखंड के शानदार क्रिकेट स्टेडियम की सराहना की और कहा कि खेल लोगों को एकजुट करता है और सामाजिक विकास में सहायक होता है। उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी मैच को रोमांचक बताया और कहा कि वरुण चक्रवर्ती की मौजूदगी से भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही है।
भारत की जीत की संभावना अधिक : हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने लोहरदगा को खूबसूरत स्थान बताया और वहां के खेल प्रेमियों और माहौल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि झारखंड में क्रिकेट के लिए शानदार अवसर उपलब्ध हैं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का पूरा मौका मिल सकता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की जीत की संभावना अधिक है।
जेएससीए ने कोलकाता को 56 रन से हराया
चार दिवसीय शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। फाइनल मुकाबले में जेएससीए की टीम ने कोलकाता को 56 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को चार लाख रुपये और उपविजेता कोलकाता की टीम को तीन लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।
फाइनल मुकाबले में जेएससीए की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 222 रन बनाए। टीम के अरविंद कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 152 रन बनाए और ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीता। इसके जवाब में कोलकाता की टीम 17 ओवर में 166 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
इस आयोजन के दौरान अतिथि के रूप में क्रिकेट स्टार हरभजन सिंह और सुरेश रैना के अलावा झारखंड सरकार के कई मंत्री और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने क्रिकेट के इस सफल आयोजन की सराहना की और झारखंड में खेलों के विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।