जमशेदपुर: जीएसटी विभाग ने जमशेदपुर के बड़े कारोबारी विकास जैसूका के ठिकानों पर छापेमारी की। 24 घंटे से ज्यादा चली इस छापेमारी में भारी पैमाने पर गड़बड़ी का पर्दाफाश हुआ। जीएसटी की टीम कारोबारी के ठिकानों से जब्त किये गए कम्प्यूटर, दस्तावेज और अन्य सामान अपने साथ ले गई है।
FIITJEE के मालिक सहित 12 पर FIR दर्ज, एडवांस फीस लेकर सेंटर बंद किये जाने का मामला
जमशेदपुर के जुगसलाई नया बाजार रोड़ के रहने वाले विकास जैसूका के ठिकानांें पर 20 सदस्यों के आई जीएसटी की टीम ने आठ जगहों पर छापेमारी की। जमशेदपुर और आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में हुई छापेमारी में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा के फर्जीवाड़े का पता चला। फर्जी बिलिंग के जरिये सरकारी खजाने में चुना लगाने का मुख्य सूत्रधार विकास जैसुका को माना जा रहा है। इसके अलावा विकास का भाई राजेश जैसूका और गोलू भी इस पूरे फर्जीवाड़े में शामिल था। तीनों अभी फरार बताये जा रहे है।

ATS ने रांची में 60 लाख रुपये कैश किये बरामद, 109 करोड़ के अवैध निकासी मामले में कार्रवाई
जीएसटी के संयुक्त निदेशक सार्थक सक्सेना के निर्देश पर जीएसटी इंटेलिजेंस विभाग के रौशन मिश्रा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में 150 करोड़ से ज्यादा के फर्जीवाड़े का पता चला है। इस फर्जीवाड़े से अर्जित किये गये धन का ओडिशा के खदानों में निवेश किया गया है। सरायकेला के डोभा स्थित रिवाह रिसॉर्ट में भी कालाधन निवेश किया गया है। गोलू फर्जी कंपनियों के नाम पर फर्जी बिल बनाकर जीएसटी की चोरी करता था, जिससे सरकारी खजाने को करोड़ों का नुकसान हुआ। जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान तीन कंप्यूटर, चार लैपटॉप और छह मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।