धनबाद झारखंड की पहली आठ लेन की सड़क धँस गई है । धनबाद मोड़ के पास इस सड़क में गोफ बन गया जिसकी वजह कई फ़ीट धँस गई। इसी महीने हेमंत सोरेन ने ऑन लाइन इस सड़क का उद्घाटन किया था । 462 करोड रुपए की लागत से यह प्रदेश की पहली आठ लेन सड़क बनी थी ।
ओडिसा के राज्यपाल रघुवर दास के ख़िलाफ डॉ अजोय कुमार ने लिखी चुनाव आयोग को चिट्ठी, बहू के लिए चुनाव प्रचार का आरोप
4 अक्टूबर को हुआ था उद्घाटन
झारखंड में जब रघुवर दास की सरकार थी तो इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, उसके बाद कई बाधाओं को पार करते हुए यह सड़क तैयार हुई । हालांकि पूरी तरह से अभी भी तैयार नहीं हुई है कई जगहों पर काम शेष है फिर भी अक्टूबर को उद्घाटन कर दिया गया लेकिन लगातार बारिश की वजह से और खदान क्षेत्र में स्थित होने की वजह से सड़क धँस गई ।
सीता सोरेन पर सौ करोड़ की मानहानि का केस करेंगे इरफ़ान , ‘रिजेक्टेड माल’ वाले बयान पर बवाल , शिबू सोरेन का पांव दबाने जामताड़ा से आए रांची
निर्माण कंपनी ने बरती कोताही
बताया जा रहा है कि इसके पहले जो सड़क फटी थी, उसमें सड़क लगभग 5 फीट तक धंस गई थी । शुक्रवार को जो धंसान हुआ है. यह बड़े आकार में हुआ है और अगल-बगल की सड़क भी फट गई है । अब सवाल उठ रहा है कि सड़क को जिस कंपनी ने बनाया उसने कहां कोताही बरती जिसकी वजह से ना सिर्फ लोगों को परेशानी हो रही है बल्कि सरकार के लिए भी जवाब देना मुश्किल हो रहा है ।
उमेश कुमार