जमशेदपुरः कांग्रेस के जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी डॉक्टर अजोय कुमार ने चुनाव आयोग से ओडिसा के राज्यपाल रघुवर दास के ख़िलाफ़ शिकायत की है। कांग्रेस उम्मीदवार ने आरोप लगाया है कि रघुवर दास अपनी बहू पूर्णिमा साहू दास के लिए चुनाव में काम कर रहे हैं। उन्होंने चिट्ठी में यह भी आरोप लगाया कि रघुवर दास ने आपत्तिजनक चीजें लोगों को बांटी हैं ।
अजय कुमार ने चुनाव आयोग से गुहार लगाई है कि रघुवर दास को सक्रिय राजनीति में हिस्सा लेने से रोका जाए ।