रांचीः छठे चरण के लिए झारखंड में दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत 62.74 रहा है । पूरे देश में 58 सीटों का मत प्रतिशत 59.04 प्रतिशत है।धनबाद और रांची के शहरी इलाकों में लोगों में वोट को लेकर उत्साह नजर नहीं आ रहा है । दोपहर के बाद जमशेदपुर में बंपर वोटिंग हुई जबकि रांची और धनबाद के मतदाता घरों से अपेक्षाकृत कम निकले। रांची में वोटिंग प्रतिशत कम होना प्रत्याशियों के लिए चिंताजनक बात है । पिछली बार चौसठ प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ था ।
दोपहर 1 बजे तक वोट प्रतिशत
झारखंड में वोट प्रतिशत by Vivek Sinha